ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली
राज्य पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पहला दिवाली मेला आज शाम सूरजकुंड में शुरू हुआ. हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने आज यहां मेले का उद्घाटन किया.
गुर्जर ने कहा कि उत्सव 3 से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिवाली आधारित मेले में त्योहार से संबंधित वस्तुओं की बिक्री के लिए 300 स्टॉल होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन का फोकस इसे शिल्प मेले की तरह भव्य और आकर्षक बनाने पर है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की.
पर्यटन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हालांकि प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 30 रुपये तय किया गया है, लेकिन छात्रों और 12 साल की उम्र तक के बच्चों को इससे छूट दी जाएगी." कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 1,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा.
एमसी स्क्वायर और सलमान अली आएंगे
हर रोज मेले के अंदर बनी मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसमें स्कूल व कॉलेज के छात्र प्रस्तुतियां देंगे. शाम को विशेष कार्यक्रम होंगे, जिसकी लिस्ट फाइनल कर ली गई है. तीन नवंबर को चौपाल पर हरियाणा आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से कलाकारों की प्रस्तुति होगी.
चार नवंबर को रैपर एमसी स्क्वायर प्रस्तुति देंगे, पांच नवंबर को पंजाबी सिंगर अखिल आएंगे. छह को हरियाणवीं पॉप सिंगर सुमित गोस्वामी हरियाणी का रंग पेश करेंगे. सात नवंबर को सुरमई शाम में बॉलिवुड गानों की प्रस्तुति होगी. आठ नवंबर को सिंगर सलमान अली प्रस्तुति देंगे. नौ नवंबर को इंडियन ओशियन रॉक बैंड की प्रस्तुति होगी और 10 नवंबर को चौपाल पर दीपोत्सव के साथ समापन होगा.
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
मेले में इस बार लोगों की दो गेट से एंट्री होगी. दिल्ली की तरफ से मेले में आने वालों के लिए दिल्ली गेट की तरफ से एंट्री होगी. फरीदाबाद की तरफ से आने वालों के लिए धनतेशवरी गेट से एंट्री होगी, जिसे वीआईपी गेट के नाम से जाना जाता है. पार्किंग फ्री रखी गई है.