दिल्ली में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-12-2025
Dense fog engulfs Delhi, air quality remains at 384
Dense fog engulfs Delhi, air quality remains at 384

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही और राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 384 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी के काफी करीब है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई को 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे कम दृश्यता सफदरजंग में दर्ज की गई, जो घटकर 200 मीटर रह गई। इसके बाद पालम में दृश्यता 350 मीटर रही।
 
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह राजधानी के कई हिस्सों में घनी धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई।
 
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से 16 में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि 24 केंद्रों में यह ‘बेहद खराब’ रहा।
 
आईटीओ 437 के एक्यूआई के साथ सबसे खराब स्थिति में रहा।