कुछ शर्तों के साथ सोमवार से खुल जाएगी दिल्ली

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
कुछ शर्तों के साथ सोमवार से खुल जाएगी दिल्ली
कुछ शर्तों के साथ सोमवार से खुल जाएगी दिल्ली

 

आवाज द वाॅसय / नई दिल्ली
 
राष्ट्रीय राजधनी कुछ शर्तों के साथ सोमवार से खुल जाएगी. दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता के साथ दौड़ने लगेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को यह ऐलान किया.यूं तो कहने को 14 जून तक दिल्ली में लाॅक डाउन रहेगा, मगर हकीकत यह है कि 7 जून की सुबह पांच बजे के बाद दिल्ली का जन-जीवन फिर से पटरी पर लौटने वाला है.
 
कोरोना की दूसरी लहर में मचे कोहराम के बाद दिल्ली में भी लाॅक डाउन लगा दिया गया था. दिल्ली को पूरी तरह बंद हुए करीब दो महीने हो गए. पिछले सप्ताह से इसे खोलेन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.पिछले सप्ताह कुछ शर्तों के साथ निर्माण एवं उद्योग में काम-काज शुरू करने की इजाजत मिली थी. आज इससे आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आन लाॅक के दूसरे चरण का ऐलान किया.
 
इस चरण में मेट्रो अपने 50 फीसदी क्षमता के साथ पटरी पर दौड़ेगी. प्राइवेट दफ्तरांे को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति मिल गई है.इसके अलावा माॅल, बाजार, दुकानों को भी खोलने को कहा गया है. दुकान-बाजार सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक ही खुले रहेंगे. इसके लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोराना की तीसरी लहर को देखते हुए व्यापक प्रबंध किया जा रहा है.