दिल्ली में धुंध की चादर, औसत एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-01-2026
Delhi shrouded in haze, average AQI in 'poor' category
Delhi shrouded in haze, average AQI in 'poor' category

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 दिल्ली में सोमवार की सुबह धुंध की चादर छाई रही और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
 
‘समीर ऐप’ के अनुसार, औसत एक्यूआई 256 रहा। 24 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘खराब’ जबकि छह स्टेशनों पर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
 
चांदनी चौक में एक्यूआई 334 दर्ज किया गया, जो सभी केंद्रों में सबसे अधिक था। शेष तीन केंद्रों के एक्यूआई आंकड़े तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।
 
दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले तीन दिन तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है।
 
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) के अनुसार, इसके बाद के छह दिनों के पूर्वानुमान में भी वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका वक्त की गई है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर सुबह के समय मध्यम कोहरा छा सकता है।
 
अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब नौ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।