दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-11-2025
Delhi's air quality remains in the 'very poor' category today.
Delhi's air quality remains in the 'very poor' category today.

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 दिल्लीवासियों को मंगलवार को भी प्रदूषण की समस्या से कोई राहत नहीं मिली और वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी।

शहर में चार स्टेशन - अलीपुर (421), वजीरपुर (407), बवाना (402) और आनंद विहार (412) में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, 17 निगरानी स्टेशन ने 300 से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की।
 
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच को ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच को ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच को ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच को ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच को ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.2 डिग्री अधिक है, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 94 प्रतिशत दर्ज की गई।
 
अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है और मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।