दिल्ली में बारिश: नजफगढ़ में मकान ढहने से महिला और उसके तीन बच्चों की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 02-05-2025
Delhi rain: Woman and her three children died in house collapse in Najafgarh
Delhi rain: Woman and her three children died in house collapse in Najafgarh

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
 
पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला के पति को भी मामूली चोटें आई हैं.
 
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मकान ढहने की सूचना मिली.
 
सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेज हवाओं के कारण द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में बने एक कमरे पर नीम का पेड़ गिर गया, जिससे मकान ढह गया.
 
उन्होंने बताया कि मलबे में एक महिला, उसका पति और उनके तीन बच्चे दब गए.
 
अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस और अग्निशमन विभाग की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और जाफरपुर कलां के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया.’’
 
घटना में ज्योति, आर्यन (सात), ऋषभ (पांच), प्रियांश (सात माह) की मौत हो गई. अजय (30) को सीने और कलाई में मामूली चोटें आईं हैं.
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली. हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला.’