दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 20-03-2021
दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग
दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

 

नई दिल्ली / गाजियाबाद. नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में शनिवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आग लग गई. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है और साथ में यह भी कहा है कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है.

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना सुबह 6.41 बजे मिली. उस वक्त ट्रेन के एक गार्ड ने लगेज वैन में धुआं देखते ही अधिकारियों को सूचित किया था. जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे तुरंत ट्रेन से अलग कर दिया गया.

ट्रेन के लगेज-कम-जेनरेटर कार में लगी आग की लपटों को बुझाने के लिए स्टेशन पर फायर टेंडर भी बुलाए गए. ट्रेन सुबह 8.20 बजे गाजियाबाद स्टेशन से रवाना हुई. पिछले आठ दिनों में यह आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले, 13 मार्च को नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई थी.