दिल्ली सरकार प्रदूषण और बुनियादी ढांचे पर ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है : प्रवेश वर्मा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-12-2025
Delhi government working on pollution and infrastructure in 'mission mode': Pravesh Verma
Delhi government working on pollution and infrastructure in 'mission mode': Pravesh Verma

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
 दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने बृहस्पतिवार को पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह पिछले एक दशक में बुनियादी नागरिक कार्यों को भी पूरा करने में विफल रही, जिससे मौजूदा प्रशासन को कूड़े के पहाड़ों और टूटी सड़कों से लेकर प्रदूषण और यमुना की सफाई जैसे लंबित मुद्दों का समाधान करना पड़ रहा है।
 
वर्मा ने कहा कि यदि पहले एक भी ठोस काम किया गया होता तो आज शहर को यह स्थिति नहीं झेलनी पड़ती।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने एक भी काम नहीं किया। हमने 20 फरवरी को कार्यभार संभाला और तब से हम लगातार काम कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि जलभराव को रोकने के लिए मानसून से पहले सड़कों की मरम्मत की गई थी।
 
मंत्री ने दावा किया कि 20 लाख मीट्रिक टन से अधिक कचरा हटा दिया गया है, मिंटो ब्रिज सहित प्रमुख जलभराव बिंदुओं को ठीक किया गया है और त्योहार बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप से आयोजित किए गए हैं।
 
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि वायु प्रदूषण का हल एक दिन में संभव नहीं है क्योंकि यह एक पुरानी समस्या है, जिसके लिए निरंतर कार्रवाई की आवश्यकता है।
 
उनका यह बयान तब सामने आया है जब राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए प्राधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों के तहत बृहस्पतिवार से दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर बीएस-6 निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू हो गया और साथ ही उन वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा जिनके पास प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) नहीं होगा।