दिल्ली सरकार 34 नये आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-07-2025
Delhi government will inaugurate 34 new Ayushman Arogya Mandirs
Delhi government will inaugurate 34 new Ayushman Arogya Mandirs

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

दिल्ली सरकार अगले सप्ताह तक शहर में 34 नये आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेगी, जिससे इनकी कुल संख्या 67 हो जाएगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
 
वर्तमान में दिल्ली में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं जिनका उद्देश्य समग्र, सुलभ और सस्ती प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है.
 
राजधानी में इस सप्ताह 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन होने से इस योजना का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा.
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम इस हफ्ते 34 और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगे। तीसरे चरण में, इनकी कुल संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी.’’
 
उन्होंने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने और दिल्ली निवासियों के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
 
मध्य दिल्ली में लगभग पांच नए केंद्र, पूर्वी दिल्ली में चार और उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और पश्चिम दिल्ली में कई केंद्रों का उद्घाटन होगा.
 
इनमें से ज्यादातर केंद्र मौजूदा मोहल्ला क्लीनिक, डिस्पेंसरी और पॉलीक्लिनिक का उन्नयन करके स्थापित किये जा रहे हैं.
 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल ने पिछले महीने पूरी राजधानी में 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 17 जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन किया। सरकार ने राजधानी भर में 1,100 से अधिक ऐसे क्लीनिक स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।