दिल्ली ब्लास्ट: संदिग्ध की कार पार्किंग क्षेत्र के पास CCTV में कैद

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-11-2025
Delhi blast: Suspect's car captured on CCTV near parking area
Delhi blast: Suspect's car captured on CCTV near parking area

 

नई दिल्ली

सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए भीषण विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। अब दिल्ली पुलिस को CCTV फुटेज मिली है, जिसमें संदिग्ध की कार को पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए देखा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध उस समय अकेला था।

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियां अब दरियागंज की ओर वाहन के पूरे मार्ग की जांच कर रही हैं। इसके लिए 100 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज, जिनमें आसपास के टोल प्लाज़ा भी शामिल हैं, की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि संदिग्ध की पूरी गतिविधि का पता लगाया जा सके।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (UAPA), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया, “कोतवाली थाने में UAPA की धारा 16 और 18 समेत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और BNS की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास स्थित सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक Hyundai i20 कार में विस्फोट हुआ, जिसमें कुछ राहगीर घायल हुए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
उन्होंने बताया, “शाम लगभग 7 बजे सुभाष मार्ग पर रेड लाइट के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है। विस्फोट की सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

अमित शाह ने आगे कहा, “मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त (सीपी) और विशेष शाखा के अधिकारियों से बातचीत की है। दोनों टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं और विस्तृत जांच कर जनता के सामने पूरी सच्चाई रखेंगे।”

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि एक धीमी गति से चल रही कार रेड लाइट पर रुकी हुई थी, जब उसमें विस्फोट हुआ। इस धमाके में आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।
उन्होंने कहा, “आज शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर रेड लाइट के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट के चलते आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सभी एजेंसियां — FSL और NIA — मौके पर मौजूद हैं। इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।”

फिलहाल, पुलिस संदिग्ध वाहन की आवाजाही और विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है, जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को घेरकर साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।