अयोध्या में दीपोत्सव की धूम, निकाली गई शोभा यात्रा, देशभर से जुटे कलाकार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-10-2024
Deepotsav celebrated in Ayodhya, Shobha Yatra taken out, artists from all over the country gathered
Deepotsav celebrated in Ayodhya, Shobha Yatra taken out, artists from all over the country gathered

 

अयोध्या

दीपावली के पर्व से पहले रामनगरी अयोध्या पूरी तरह सज चुकी है. अयोध्या में आज आठवीं बार दीपोत्सव का आयोजन होगा. उससे पहले रामनगरी में शोभा यात्रा निकाली गई.  प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपोत्सव से पहले अयोध्या में शोभा यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा में स्कूल, कॉलेज और स्थानीय लोगों ने शिरकत की है.

आज शाम में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 25 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे.उन्होंने आगे बताया कि 1,100 भक्त मां सरयू की आरती करेंगे. आज विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 राज्यों के कलाकार और 6 देशों से आए कलाकारों द्वारा रची रामलीला भी खेली जाएगी.

आज अयोध्या में उमंग और उल्लास का अवसर है.जम्मू-कश्मीर से आई कलाकार सुनेहा ने बताया कि हम खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज अयोध्या में अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

वहीं सुहानी ने कहा कि आज अयोध्या में उमंग और उत्साह का माहौल है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली दीपावली मनाई जा रही है. यहां का माहौल देखकर काफी अच्छा लग रहा है.कलाकार ईशान शर्मा ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर से आया हूं और अयोध्या आकर जो खुशी मिल रही है, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं.

मैं पहली बार अयोध्या के दीपोत्सव का हिस्सा बना हूं, जो अपनी भव्यता को बयां कर रहा है.हिमाचल प्रदेश से आए कलाकार रोहित ठाकुर ने बताया कि आज हम अयोध्या में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं सीएम योगी को बधाई देता हूं, जो इतना भव्य आयोजन कर रहे हैं.

दीपोत्सव को लेकर रामनगरी को पूरी तरह से सजाया गया है. मुख्यमंत्री योगी तकरीबन 20 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. रामपथ पर देश भर से आए कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे.