जम्मू
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।बताया गया कि सुरक्षाबलों ने डूल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकियों—जिनकी संख्या दो बताई जा रही है—ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिससे मुठभेड़ छिड़ गई।
सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुठभेड़ की पुष्टि की। सेना ने कहा कि सतर्क जवानों ने खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान रविवार तड़के आतंकियों से संपर्क स्थापित किया और दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई।
सेना के अनुसार, अभियान अभी जारी है।