मतगणना अभी जारी है, भाजपा-शिवसेना के पक्ष में जारी रुझान पलटेंगे: राउत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 16-01-2026
Counting of votes is still underway, trends in favour of BJP-Shiv Sena will reverse: Raut
Counting of votes is still underway, trends in favour of BJP-Shiv Sena will reverse: Raut

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
मुंबई महानगरपालिका चुनाव में भाजपा-शिवसेना की आक्रामक बढ़त दर्शाने वाले रुझानों के बीच शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि वास्तविक तस्वीर आधी रात को ही सामने आएगी जब सभी मतों की गिनती के बाद मौजूदा संकेत बदल जाएंगे।
 
मुंबई और महाराष्ट्र की 28 अन्य महानगरपालिका के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था। शुक्रवार को शुरू हुई मतगणना अभी जारी है।
 
राउत ने कहा कि मतगणना आधी रात तक जारी रहेगी, जिससे शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन की हार दर्शाने वाले मौजूदा रुझान पलट सकते हैं।
 
टेलीविजन चैनलों पर दिखाए गए 210 सीटों के रुझानों के अनुसार, मुंबई महानगरपालिका की 227 सीट में से भाजपा 90 सीटों पर आगे है, जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 28 वार्डों में आगे है। महायुति गठबंधन से इतर अकेले चुनाव लड़ने वाली अजित पवार नीत राकांपा तीन वार्ड में आगे है।
 
विपक्षी खेमे में, शिवसेना (उबाठा) और उसकी सहयोगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) क्रमशः 57 और 9 वार्डों में आगे हैं। वंचित बहुजन अघाडी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस 15 वार्ड में आगे है, जबकि अन्य आठ वार्डों में आगे हैं।
 
शिवसेना पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ठाणे के बाहर कुछ भी नहीं कर पाई है।