तिहाड़ जेल में कोरोना वायरस की रफ्तार थमी

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] • 2 Years ago
तिहाड़ जेल
तिहाड़ जेल

 

नई दिल्ली. जैसे-जैसे कोरोनावायरस की दर धीमी हुई है, वैसे-वैसे तिहाड़ जेल में मामलों की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटे के दौरान जेल के अंदर कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या 376 थी, जिनमें से 347 ठीक हो गए.

मार्च से 24 मई तक सात कैदियों की दिल की बीमारी से मौत हो गई. इस समय पूरी तिहाड़ जेल में 22 कोरोना कैदी प्रभावित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. जेल प्रशासन को उम्मीद है कि ये कैदी जल्द ठीक हो जाएंगे.

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि पिछले अप्रैल में जब दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने लगी, तो तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेलों में वायरस के मामलों की संख्या बढ़ गई थी. न केवल कैदी बल्कि जेल कर्मचारी भी वायरस से संक्रमित थे.

24 मई तक जेल में कुल 376 कैदी कोरोना से संक्रमित थे. इनमें से सात कैदियों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 347 कैदी ठीक हो गए. वहीं, 22 कैदी अभी भी कोरोना की चपेट में हैं.

इसके अलावा, 217 जेल कर्मचारी कोरोना से प्रभावित थे, जिनमें से 205 जेल कर्मचारी कोरोना से ठीक हो गए. डीजी के मुताबिक फिलहाल जेल के 12 कर्मचारी कोरोना से प्रभावित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.