कोरोना का रिकार्ड टूटाः पीएम मोदी की पहल पर कुंभ मेला समय से पहले खत्म होने के संकेत

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 17-04-2021
कोरोना का रिकार्ड टूटाः पीएम मोदी की पहल पर कुंभ मेला समय से पहले खत्म होने के संकेत
कोरोना का रिकार्ड टूटाः पीएम मोदी की पहल पर कुंभ मेला समय से पहले खत्म होने के संकेत

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली. 

देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले चैबीस घंटे में दो लाख  35 हजार के करीब नए मामले रिकार्ड किए गए. ऐसे में कुंभ के शाही स्नान को लेकर व्यक्त की जा रही आशंका को ब्रेक लगने का समय आ गया है. समय से पहले हरिद्वार में चल रहे शाही स्नान के खत्म होने के संकेत मिलने लगे हैं.
 
इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने  इस बारे में संतों से बात की है. पीएम का कहना है, ‘‘दो शाही स्नान हो चुके हैं. अब कंुभ को कोराना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे संकट से लड़ाई को ताकत मिलेगी.’’
 
उन्होंने अपने एक ट्विट में जानकारी दी है,‘ आचार्य महामंडालेश्वर पुज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया है.’
उल्लेखनीय है कि कुंभ मेला में अब तक 1700 से अधिक कोरोना के मामले आ चुके हैं. एक संत की महारोग से मौत की भी खबर है. सवाल उठाए जा रहे हैं कि यदि समय से पहले कुंभ मेला और चुनाव संपन्न नहीं कराए गए तो देश एक बड़ी आपदा में फंस सकता है. 
 
इस बीच एक अध्ययन सामने आया है कि कोरोना केवल खांसने या छींकने से नहीं फैलता, खुली हवा और पानी से भी फैलता है. ऐसे में कुंभ और चुनाव देश की व्यवस्था को चरमारा सकते हैं. अभी पश्चिम बंगाल में विधानसभा और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. कुंभ मेला इस महीने के अंत में संपन्न होना है.
 
अभी कोराना के चलते भारत की भयावह स्थिति है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2.34 लाख से अधिक नए मामलेे कोरोनाके दर्ज किए गए. यह एक दिन में इतना अधिक मामले का अब तकका रिकार्ड है.
 
महारोग से पिछले चैबीस घंटे 1,300 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी. अब देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,75,649 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 2,34,692 नए मामले सामने आए. इसके साथ, मामलों की कुल संख्या 1,45,26,609 हो गई है.इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 16,79,740 है.हालांकि इस दौरान 1,23,354 लोग बीमारी से  ठीक भी हुए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, शुक्रवार को 14,95,397 नमूनों का परीक्षण किया गया. 16 अप्रैल तक देश भर में 26,49,72,022 नमूनों की जांच की गई. उधर, आज तक 11,99,37,641 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सोमवार को देश में कोरोनोवायरस के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी. अब, भारत के पास टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोविशिल्ड, कोवाक्सिन और स्पुतनिक वी,तीन टीके है.2 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है.