साकेत बार एसोसिएशन 19 जुलाई को हड़ताल करेगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
Saket Bar Association will go on strike on July 19
Saket Bar Association will go on strike on July 19

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन ने कुछ सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के विरोध में शुक्रवार को एक नोटिस जारी कर 19 जुलाई को हड़ताल करने की घोषणा की.
 
नोटिस में बताया गया कि प्राथमिकी को लेकर अपराह्न करीब तीन बजे कार्यकारी समिति की बैठक हुई.
 
नोटिस के मुताबिक, “बार के सदस्यों में पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये के खिलाफ गहरा रोष है. पुलिस वकीलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने में तो सक्रिय रहती हैं, लेकिन जब दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात आती है, तो वे उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश करते हैं.”
 
बार ने ‘पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये’ की कड़ी निंदा की.
 
नोटिस में बताया गया, “शनिवार, 19 जुलाई को पूर्णतः कार्य से विरत रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.
 
नोटिस में बार के सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे कार्य से दूरी बनाए रखें और अदालतों में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित न हों.
 
एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार बसोया द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस के मुताबिक, “आवश्यकता अनुसार, वादियों को किसी भी असुविधा या प्रतिकूल परिणामों से बचाने के लिए अदालतों में संबंधित वकीलों का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘प्रॉक्सी’ वकील नियुक्त किए गए हैं.