दिल्ली में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
'Yellow alert' issued for rain with thunder and strong winds in Delhi
'Yellow alert' issued for rain with thunder and strong winds in Delhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को मध्यम से तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की शिकायत सामने आई.
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.
 
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में शाम साढ़े पांच बजे तक 24.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड में 27 मिलीमीटर और पालम में 16.5 मिलीमीटर पानी बरसा.
 
विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से उत्तर, मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को जलभराव और यातायात जाम का सामना करना पड़ा.
 
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के मुताबिक, उनके बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दिन में जलभराव की कम से कम 10 शिकायतें मिलीं और उनमें से अधिकांश को एक घंटे के भीतर ही दूर कर दिया गया.
 
आईएमडी ने बारिश से यातायात जाम, सड़कों पर फिसलन, बागानों, बागवानी एवं खेतों में खड़ी फसलों को संभावित नुकसान और कच्चे घरों, दीवारों एवं झुग्गी-झोपड़ियों को मामूली क्षति सहित कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति के बारे में चेतावनी जारी की है.
 
विभाग ने लोगों को यातायात संबंधी सलाह का पालन करने, जहां तक ​​संभव हो घर के अंदर रहने, खिड़कियां-दरवाजे बंद रखने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने और जल निकायों एवं विद्युत प्रतिष्ठानों से दूर रहने की सलाह दी है.