प्रधानमंत्री और संघ के 'अभद्र' व्यंग्य चित्र को लेकर कार्टूनिस्ट ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
Cartoonist apologized on social media for 'indecent' caricature of Prime Minister and RSS
Cartoonist apologized on social media for 'indecent' caricature of Prime Minister and RSS

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के अभद्र व्यंग्य चित्र सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप का सामना कर रहे इंदौर के कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के लिए शनिवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी.
 
कार्टूनिस्ट ने अपने माफीनामे में शीर्ष अदालत के आदेश का हवाला दिया और कहा कि उसका किसी भी कार्टून या पोस्ट के जरिये किसी समुदाय, जाति या धर्म से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुंचाने, तनाव भड़काने या जान-बूझकर किसी पार्टी या व्यक्ति का अपमान करने का कोई इरादा या उद्देश्य कतई नहीं था.
 
मालवीय ने अपने फेसबुक पेज पर जारी माफीनामे की शुरुआत 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार' के शीर्षक से की.
 
उन्होंने माफीनामे में कहा,‘‘मुझे एक मई 2025 को प्रकाशित अपनी फेसबुक पोस्ट पर गहरा खेद है। मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय को सम्मानपूर्वक कहता हूं कि मेरा किसी भी कार्टून या पोस्ट से किसी समुदाय, जाति, धर्म से जुड़ी भावनाओं को ठेस पहुंचाने, तनाव भड़काने या जान-बूझकर किसी पार्टी या व्यक्ति का अपमान करने का कोई इरादा या उद्देश्य कतई नहीं था.
 
मालवीय ने आगे लिखा कि उनका अपनी किसी भी फेसबुक पोस्ट से किसी सार्वजनिक व्यक्ति, संगठन या समुदाय का अनादर करने का कोई इरादा नहीं था.
 
उन्होंने लिखा,‘‘अनजाने में हुए इस कृत्य का मुझे बहुत खेद है। मैं पूरे हृदय और ईमानदारी से बारम्बार क्षमा मांगता हूं. मैं यह मानता हूं और सर्वदा ध्यान रखूंगा कि भाईचारा और सामाजिक सद्भाव सुनिश्चित करना मेरी भी जिम्मेदारी है और मैं भविष्य में इसका पूरा ध्यान रखूंगा.
 
मालवीय ने अपने माफीनामे में एक मई की जिस विवादास्पद फेसबुक पोस्ट का जिक्र किया है, उसमें कथित तौर पर संघ और प्रधानमंत्री का अभद्र व्यंग्य चित्र साझा किया गया था.