Congress is adamant on Dhankhar's demand for farewell honor, government is silent
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे को लेकर सरकार से लगातार जवाब मांग रही कांग्रेस ने अब उनके लिए "सम्मानजनक विदाई समारोह" की मांग की है। हालांकि, सरकार ने इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बुधवार शाम को हुई बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने यह मांग रखी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में मौजूद केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और किरेन रिजिजू ने इस विषय पर कोई जवाब नहीं दिया. इतना ही नहीं, किसी अन्य विपक्षी दल ने भी रमेश की इस मांग का समर्थन नहीं किया.
कांग्रेस का कहना है कि जगदीप धनखड़, जिन्होंने लगभग तीन वर्षों तक उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी निभाई, उन्हें गरिमामय विदाई दी जानी चाहिए। साथ ही पार्टी ने उनके इस्तीफे की परिस्थितियों पर भी सवाल उठाए हैं.
कांग्रेस का आरोप है कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्षी सांसदों द्वारा दिए गए एक महाभियोग नोटिस को स्वीकार करने के बाद धनखड़ पर इस्तीफे का दबाव बनाया गया। वर्मा के आवास से कुछ माह पूर्व जली हुई नकदी की गड्डियां बरामद हुई थीं, जिसके चलते विपक्ष उन्हें हटाने की मांग कर रहा है.
यह मांग ऐसे समय पर सामने आई है जब गुरुवार को राज्यसभा छह सदस्यों को औपचारिक विदाई देने जा रही है। इनमें अंबुमणि रामदास, वैको, पी. विल्सन, एम. शन्मुगम, एम. मोहम्मद अब्दुल्ला और एन. चंद्रशेखरन शामिल हैं.
हालांकि जगदीप धनखड़ को लेकर सरकार की चुप्पी ने एक बार फिर उनके इस्तीफे को लेकर राजनीतिक चर्चाओं को तेज कर दिया है.