‘नए भारत’ को अंतरिक्ष के शिखर पर स्थापित करने के लिए महान वैज्ञानिकों का अभिनंदन: योगी आदित्यनाथ

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 23-08-2025
Congratulations to the great scientists for establishing 'New India' at the pinnacle of space: Yogi Adityanath
Congratulations to the great scientists for establishing 'New India' at the pinnacle of space: Yogi Adityanath

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर बधाई देते हुए कहा कि ‘नए भारत’ को अंतरिक्ष के शिखर पर स्थापित करने के लिए महान वैज्ञानिकों का अभिनंदन है.
 
योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर कहा, “आज ही के दिन वर्ष 2023 में हमारे महान वैज्ञानिकों ने भारत के गौरव ‘चंद्रयान-3’ की चंद्रमा पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ कराकर वैश्विक अंतरिक्ष इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी थी। यह मिशन ‘नए भारत’ के असीम सामर्थ्य का प्रतीक है.
 
उन्होंने कहा, “राष्ट्र की इस अभूतपूर्व उपलब्धि के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 23 अगस्त को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया था, जो हमें भारत की वैज्ञानिक प्रतिभा पर गर्व का अनुभव कराता है.
 
योगी ने कहा, “आज ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ पर उन महान भारतीय वैज्ञानिकों का अभिनंदन, जिनकी साधना, अनथक परिश्रम और अद्भुत प्रतिभा ने ‘नए भारत’ को अंतरिक्ष के शिखर पर स्थापित किया है। सभी को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं.