इंदौर में हिंदू व जैन पर्वों पर मीट बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-08-2025
Complete ban on meat sale on Hindu and Jain festivals in Indore
Complete ban on meat sale on Hindu and Jain festivals in Indore

 

 

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आगामी हिंदू और जैन त्योहारों पर मीट की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह जानकारी शहर के महापौर पुष्यामित्र भार्गव ने दी।

महापौर ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि शहर में गणेश चतुर्थी (27 अगस्त), डोल ग्यारस (3 सितंबर), अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) और जैन समुदाय का पर्युषण पर्व मनाए जाने वाले दिनों में मीट की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी।

उन्होंने बताया, “मैंने नगर निगम अधिकारियों को इस प्रतिबंध का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”

अधिकारियों ने बताया कि हिंदू और जैन समुदाय के अनेक लोगों ने त्योहारों के दौरान अपनी धार्मिक भावनाओं के सम्मान में मीट बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।