गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
CM Yogi listened to the problems of the people by organizing a public darbar in Gorakhnath temple
CM Yogi listened to the problems of the people by organizing a public darbar in Gorakhnath temple

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के लिए तुरंत निर्देश दिए.
 
जनता दरबार के दौरान दृश्य सामने आए जिसमें मुख्यमंत्री योगी लोगों से संवाद करते नजर आए। उन्होंने जनता की शिकायतों पर गंभीरता दिखाई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिए.
 
इससे पहले बुधवार को श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर CM योगी ने अंधियारी बाग स्थित प्राचीन मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इस विशेष पूजन में बेलपत्र, कमल पुष्प, दूर्वा, गंगाजल, गाय का दूध और गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक किया गया. गोरखनाथ मंदिर के आचार्यों द्वारा शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी महामंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा संपन्न हुई.
 
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में 253 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश के पहले Urban Flood Management Cell और Early Warning System की भी शुरुआत की, जो शहरी बाढ़ प्रबंधन में बड़ा कदम माना जा रहा है.
 
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में गोरखपुर की शानदार प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा, "श्रावण शिवरात्रि के दौरान गोरखपुर नगर निगम को देश में अपने श्रेणी के टॉप-10 में लाने का लक्ष्य दिया गया था. मुझे खुशी है कि नगर निगम की टीम, सफाईकर्मी, पार्षद और स्वच्छता समितियों ने मिलकर यह उपलब्धि हासिल की है.
 
बता दें कि हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड समारोह में गोरखपुर को GVMC विशाखापट्टनम और जबलपुर के साथ "बेस्ट सैफाईमित्र सुरक्षित शहर" घोषित किया गया, जो सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा सुनिश्चित करने में उनके योगदान को दर्शाता है. CM योगी का यह दौरा प्रशासनिक सक्रियता, धर्मिक आस्था और विकास योजनाओं की एक मजबूत मिसाल पेश करता है.