मजार की जमीन पर दो गुटों में टकराव, पत्थरबाजी, तनाव

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-02-2025
Clash between two groups on the land of the shrine, stone pelting, tension
Clash between two groups on the land of the shrine, stone pelting, tension

 

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मुसलमानों की मजार की जमीन पर कब्जे को लेकर को लेकर भारी विवाद हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव होने लगा. फिलहाल इलाके में तनाव है और माला राजस्व विभाग को भेज दिया गया है. अब सरकार की तरफ से जमीन की पैमाइश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मजार की जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ लोगों में अभी भी आक्रोश है. पुलिस का कहना है कि मौके पर कानून व्यवस्था कायम है और इस मामले में भी जांच के बाद कार्रवाई की जा सकती है. दरअसल यह पूरा मामला तिलहर तहसील के इमली मोहल्ले का है.

यहां कल एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों में मामूली पथराव भी हुआ था. बताया जा रहा है कि करीम शाह दादा मियां की मजार पर इसी इलाके के शफी अहमद अपने साथियों के साथ यहां पहुंचे थे और उन्होंने नींव खोदना शुरू कर दी. शफी अहमद का कहना है कि उनके पास कोर्ट का फैसला है और उनके पास जमीन का कब्जा भी है.

जिस वक्त नीव की खुदाई चल रही थी, उसी बीच मौके पर दूसरे पक्ष के लोग भारी संख्या में वहां पहुंच गए और विरोध शुरू हो गया. देखते ही देखते एक ही समुदाय के दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पक्ष ने पथराव भी कर दिया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों को शांत कराया गया. दोनों पक्षों की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शफी अहमद दबंगई के बल पर धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जिस पर पिछले कई सालों से धार्मिक अनुष्ठान होते आ रहे हैं. धार्मिक स्थान पर जमीन कब्जे को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. फिलहाल दोनों ही पक्ष राजस्व विभाग के पास अपनी दलील और कागजात पेश करेंगे. इसके बाद ही सही फैसला सामने आ पाएगा.