चीन ‘राक्षस’ है, उससे भी आतंकवाद के समान खतरा : अखिलेश

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-07-2025
China is a 'monster', it is as dangerous as terrorism: Akhilesh
China is a 'monster', it is as dangerous as terrorism: Akhilesh

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को चीन को ‘‘राक्षस’’ करार देते हुए कहा कि भारत को इस पड़ोसी देश से उतना ही खतरा है जितना कि आतंकवाद से है और वह ‘‘हमारी जमीन एवं बाजार’’, दोनों छीन लेगा.
 
उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि अब भविष्य में कोई आतंकी घटना नहीं होगी.
 
सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘लोग सरकार की ओर से दिये गए आश्वासन पर वहां (पहलगाम) गये थे। लेकिन सूरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? यह सबसे बड़ा सवाल है.
 
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को खुफिया तंत्र की नाकामी करार देते हुए सरकार से यह बताने की मांग की कि वह भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है.
 
अखिलेश ने उल्लेख किया कि पहलगाम से पहले पुलवामा में भी ऐसा ही हुआ था और उस समय भी खुफिया तंत्र की नाकामी की बात कही गई थी.
 
अखिलेश ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा वाले दिन ही कश्मीर में ‘ऑपरेशन महादेव’ संचालित होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुठभेड़ कल ही क्यों हुई?
 
उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी ‘‘आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक नीतियों के लिए ‘एसआईआर’ (विशेष गहन पुनरीक्षण) जरूर करवाना चाहिए’’ क्योंकि वह हर बार यह कहकर नहीं बच सकती कि ‘‘चूक’’ हुई है.
 
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर (सरकार की ओर से) जो प्रचार किया गया, वह निंदनीय है. अखिलेश ने कहा, ‘‘हमारा खतरा पाकिस्तान से नहीं है, बल्कि चीन से है. वह न केवल हमारी जमीन छीन रहा है, बल्कि बाजार भी छीन रहा है।’’ उन्होंने सवाल किया कि देश का क्षेत्रफल 2014 में कितना था और आज कितना है?
 
सपा सांसद ने कहा कि सरकार को आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए वहां (चीन) से कारोबार कम करने पर फैसला करना चाहिए.