मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया कन्या पूजन, स्कूली छात्राओं की सुनी समस्याएं

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 05-04-2025
Chief Minister Rekha Gupta performed Kanya Pujan, listened to the problems of school girls
Chief Minister Rekha Gupta performed Kanya Pujan, listened to the problems of school girls

 

नई दिल्ली
 
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी पर कन्या पूजन किया. इस दौरान स्कूली छात्राओं के साथ बातचीत की और उन्हें मिठाई और उपहार भी दिए. छात्राओं ने सीएम से खुलकर अपनी समस्याएं भी बताईं. 
 
कन्या पूजन समारोह में शामिल होने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "हर साल की तरह इस बार भी हमने कन्या पूजन समारोह का आयोजन किया. हमारी टीम के सदस्य पिछले 20 वर्षों से साल में दो बार यह आयोजन करते आ रहे हैं. हर बार हजारों की संख्या में बच्चियां इस समारोह में भाग लेती हैं.
 
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "चैत्र नवरात्रि के अष्टमी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. अष्टमी पूजन के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं. मां दुर्गा की आराधना को समर्पित यह पर्व शक्ति, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है. मातारानी सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखें.
 
कन्या पूजन के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने स्कूली छात्राओं के साथ बातचीत की. एक स्कूली छात्रा ने अनुरोध किया कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर सरकार ठोस कदम उठाए. छात्रा ने भाजपा सरकार के शुरुआती कामों की सराहना की. सरकार यमुना के प्रदूषण को कम करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है.
 
दूसरी छात्रा ने दिल्ली में महिला सुरक्षा से संबंधित मुद्दा सीएम के सामने रखा. छात्रा को सीएम रेखा गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर है और दिल्ली में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
 
एक स्कूली छात्रा अपने स्कूल में पानी की खराब व्यवस्था बताते-बताते भावुक हो गई. जिस पर सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूल में जल्द से जल्द उचित पानी की व्यवस्था की जाए.
 
सीएम रेखा गुप्ता से एक छात्रा ने दिल्ली में नशे के कारण हो रहे अपराध को मुद्दा उठाया. रेखा गुप्ता ने छात्रा को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा.