पूर्व प्रधानमंत्री हसीना के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोप तय

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-07-2025
Charges of crimes against humanity framed against former Prime Minister Hasina
Charges of crimes against humanity framed against former Prime Minister Hasina

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण द्वारा मानवता के विरुद्ध अपराध के एक मामले में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से आरोप तय किये गये.
 
मीडिया में आई खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान और पूर्व पुलिस महानिरीक्षक अब्दुल्ला अल मामून के खिलाफ पिछले साल जुलाई-अगस्त में छात्रों के नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों को दबाने के उनके प्रयासों के लिए मानवता के विरुद्ध अपराध का मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.
 
‘बीडीन्यूज24’ समाचार पोर्टल की खबर के अनुसार, मामून ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और मामले में सरकारी गवाह बनने के लिए याचिका दायर की है.
 
खबर के मुताबिक, तीनों में से केवल मामून जेल में हैं। बाकी दो आरोपियों - हसीना और खान - की अनुपस्थिति में मुकदमा चलेगा.
 
पिछले वर्ष अवामी लीग सरकार के अपदस्थ होने के बाद हसीना पांच अगस्त को भारत चली गई थीं.