द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम धमकी, स्कूल खाली कराया गया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-08-2025
Bomb threat to Delhi Public School, Dwarka; school evacuated
Bomb threat to Delhi Public School, Dwarka; school evacuated

 

नई दिल्ली

राजधानी के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एहतियान स्कूल परिसर खाली करा दिया गया। यह जानकारी दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने दी।

एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में बम होने की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "तलाश अभियान जारी है।"अभी इस मामले में और विवरण सामने नहीं आया है।