बीजेपी को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, 20 जनवरी तक नितिन नवीन के नाम की औपचारिक घोषणा संभव

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-12-2025
BJP to get new national president, formal announcement of Nitin Naveen's name possible by January 20
BJP to get new national president, formal announcement of Nitin Naveen's name possible by January 20

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली


 
भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर एक बड़ा बदलाव जल्द देखने को मिल सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन का चुनाव 20 जनवरी तक औपचारिक रूप से पूरा हो सकता है। इसके लिए 15 जनवरी के बाद देशभर के बीजेपी शासित राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली बुलाए जाने की तैयारी है।

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया 18 से 20 जनवरी के बीच पूरी कर ली जाएगी। पार्टी के 37 में से 29 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पहले ही संपन्न हो चुके हैं। इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य भी उनके पक्ष में अलग से नामांकन पत्र जमा करेंगे।
 
बताया जा रहा है कि नितिन नवीन के समर्थन में दाखिल किए जाने वाले नामांकन पत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हस्ताक्षर भी होंगे। चूंकि इस पद के लिए नितिन नवीन के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार के नामांकन की संभावना नहीं है, ऐसे में नामांकन पत्रों की जांच के बाद उनके निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी। यह घोषणा बीजेपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण द्वारा की जाएगी।
 
इस मौके पर बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों को दिल्ली में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नितिन नवीन का कार्यकाल जनवरी 2026 से जनवरी 2029 तक का होगा। हालांकि 2029 में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित होने के कारण उनका कार्यकाल आगे भी बढ़ाया जा सकता है।