नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय बोर्ड बैठक रविवार को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चर्चा होने की संभावना है।
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक 17 अगस्त 2025 को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई थी। सभी सदस्य इसमें शामिल हुए। चर्चा में एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर भी बात हो सकती है।”
इससे पहले 6 अगस्त को, सत्तारूढ़ एनडीए के नेताओं ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अंतिम रूप देने का अधिकार दिया था।
वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (74 वर्ष) ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा था, “स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने हेतु मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के तहत तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे रहा हूं।”
चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख 9 सितंबर घोषित की है। यदि चुनाव होता है तो मतदान संसद भवन की पहली मंजिल पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।