आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक राजेंद्र ढोलकिया का सोमवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 68 वर्षीय ढोलकिया किडनी संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.
बीजद के वरिष्ठ नेता ढोलकिया नुआपाड़ा सीट से चार बार विधायक रहे और उन्हें 2004, 2009, 2019 और 2024 में राज्य विधानसभा के लिए चुना गया था.
वह 2022 से 2024 तक नवीन पटनायक के मंत्रिमंडल में मंत्री पद पर रहे.
ढोलकिया ने 2024 के चुनाव में यह सीट 10,881 मतों के अंतर से जीती थी.
उनके निधन के बाद राज्य विधानसभा में बीजद विधायकों की संख्या घटकर 50 रह गई है.
विधायक के निधन पर सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। मैं शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और भगवान श्रीजगन्नाथ से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम् शांति.’’
बीजद अध्यक्ष एवं राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने कहा, ‘‘बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र ढोलकिया के निधन से गहरा दुख पहुंचा है.
बीजद अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वह पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी रहे। उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। जनसेवा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
उपमुख्यमंत्री के. वी. सिंह देव और प्रवती परिदा ने भी ढोलकिया के निधन पर शोक व्यक्त किया.