Bihar Deputy Chief Minister launches online portal to track crime and criminals in the state
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को राज्य में 'अपराध तथा अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं प्रणाली' (सीसीटीएनएस) पोर्टल की शुरुआत की।
बिहार पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे चौधरी ने कहा, ‘‘यह पोर्टल पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेगा और पुलिस थाने के चक्कर लगाने की आवश्यकता कम करेगा।’’
उन्होंने बताया कि इस मंच की शुरुआत ई-गवर्नेंस के माध्यम से ‘‘पुलिस द्वारा दी जा रही सेवाओं को अधिक सुलभ, पारदर्शी और दक्ष’’ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उप मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए कई निर्देश भी दिए।
चौधरी ने अधिकारियों को अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की जल्द से जल्द जब्ती और उन्हें 15 दिनों के भीतर नीलाम करने का निर्देश दिया, साथ ही इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करने को कहा।