दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दारुल उलूम देवबंद के शेख अल-हदीस के परिवार के दो सदस्यों की मौत

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 18-05-2023
बड़ी खबर: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दारुल उलूम देवबंद के शेख अल-हदीस के परिवार के दो सदस्यों की मौत
बड़ी खबर: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, दारुल उलूम देवबंद के शेख अल-हदीस के परिवार के दो सदस्यों की मौत

 

यूनुस अल्वी /नूंह  ( हरियाणा )

दारुल उलूम देवबंद के शेख अल-हदीस हजरत मौलाना मुफ्ती सईद अहमद पालनपुरी के बेटे की कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें मौलाना मुफ्ती सईद अहमद पालनपुरी की पुत्रवधू और पौत्र 22 वर्षीय अब्दुल हफीज की मौत हो गई.

पौत्री जैनब के दोनों पैर टूट गए, जबकि कई घायल हैं. घायलों को अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना की सूचना मिलते ही जमियत उलमा हिंद हरियाणा पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ के संयुक्त महासचिव मौलाना याहया करीमी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
 
accident
 
मौलाना याहया करीमी ने बताया की दारुल उलूम देवबंद के शेख अल-हदीस मरहूम हजरत मौलाना मुफ्ती सईद अहमद पालनपुरी के बेटे अहमद सईद अपने बेटे, बेटी और परिवार के साथ पालमपुर गुजरात से देवबंद उत्तर प्रदेश कार से जा रहे थे.
 
जब वे राजस्थान के जिला अलवर के गांव सीतल के नजदीक पहुंचे तो बुधवार को सुबह करीब 6 बजे अचानक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया की कार कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई इसका पता नहीं चला है. उनका कहना है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार डिवाइडर से टकरा गई और वह उसपर आधी लटक गई.
 
 मौलाना याहया करीमी का कहना है कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर तथा घायलों को अलग अलग एंबुलेंस से देर शाम गुजरात पालमपुर भेज दिया गया है.  मौलाना मुहम्मद याहया करीमी ने बताया कि जैसे ही उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली,
 
accident
वे तुरंत मुफ्ती सलीम कासमी महासचिव जमीयत उलेमा मेवात, मास्टर कासिम महूं, मौलाना दिलशाद, मुफ्ती रिजवान, जमीयत उलेमा मेवात के कार्यालय सचिव मौलाना साबिर मजाहिरी, मदरसा अफजल उलूम के सचिव कारी मोहम्मद जकारिया के साथ मौके पर पहुंचे.
 
याहया करीमी का कहना है कि ये देश के लिए बड़ी क्षति है. कोरोना में दारुल उलूम देवबंद के शेख अल-हदीस हजरत मौलाना मुफ्ती सईद अहमद पालनपुरी का इंतकाल हुआ था. वे बहुत बड़े आलिम थे. इस घटना से देश भर के मुसलमानों को गहरा सदमा पहुंचा है.