बेथेल ने एशेज पदार्पण के दबाव से निपटने का श्रेय आईपीएल को दिया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-12-2025
Bethell credits IPL for helping him cope with the pressure of his Ashes debut
Bethell credits IPL for helping him cope with the pressure of his Ashes debut

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने कहा है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलने से उन्हें एमसीजी में एशेज पदार्पण करते हुए दबाव से निपटने में मदद मिली।
 
बाएं हाथ के 22 साल के बल्लेबाज बेथेल ने 40 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने 175 रन का लक्ष्य हासिल करके चौथा एशेज टेस्ट जीत लिया और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 18 मैच से चले आ रहे जीत के सूखे को खत्म किया।
 
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने बेथेल के हवाले से कहा, ‘‘मैं काफी नर्वस था। लोगों की वजह से नहीं, बस मौके की वजह से। लेकिन मैंने भारत में खेला है जहां ऐसा लगता है कि 1,60,000 लोग देख रहे हैं। यह माहौल शानदार था और जीत हासिल करना और योगदान देकर अच्छा लगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में मैंने सिर्फ दो मैच खेले लेकिन हर मैच और हर मौके पर... निश्चित रूप से यह जानना कि ऐसी स्थिति और माहौल में मैं क्या कर सकता हूं।’’
 
बेथेल ने कहा, ‘‘चिन्नास्वामी में संभवत: 50,000 लोगों के सामने खेलने के बाद, जो 1,00,000 जैसा लग रहा था, इस मैच में आने के बाद मेरा आत्मविश्वास निश्चित रूप से बहुत अधिक था।’’
 
बेथेल ने पिछले सत्र में आरसीबी के लिए सिर्फ दो मैच खेले थे जिसमें उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 33 गेंद में 55 रन बनाए थे।