बरेली (उत्तर प्रदेश)
बरेली में हाल ही में 'I Love Muhammad' अभियान को लेकर हुई हिंसा के एक आरोपी की संपत्ति पर प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए उसका बैंक्वेट हॉल ढहा दिया। बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने इसे नियमों के खिलाफ बना हुआ बताते हुए तोड़ा। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सूत्रों के अनुसार, ध्वस्त किया गया 'रज़ा पैलेस' बैंक्वेट हॉल डॉ. नफीस के नाम पर है, जिन्हें गिरफ्तार किए गए मौलाना तौकीर रज़ा खान का करीबी बताया जा रहा है। तौकीर रज़ा खान पर 26 सितंबर को हुई हिंसा भड़काने का आरोप है। डॉ. नफीस को भी हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तीन बुलडोजर मौके पर पहुंचे और मुख्य गेट तोड़कर कार्रवाई शुरू की गई। BDA की टीम ने लगभग तीन घंटे में भवन के अवैध हिस्से को गिरा दिया और फिर परिसर को सील कर दिया।
यह पूरी कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह की निगरानी में की गई। पुलिस अधीक्षक नगर मनुष पारिख के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया था। अधिकारियों के अनुसार, किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए क्षेत्र की बिजली पहले ही काट दी गई थी।
BDA के उपाध्यक्ष मणिकंदन ए ने कहा कि यह निर्माण स्वीकृत मानकों के खिलाफ किया गया था।"यह कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है, किसी व्यक्ति को लक्ष्य बनाकर नहीं की गई है," उन्होंने स्पष्ट किया।
बता दें कि 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद 'I Love Muhammad' पोस्टरों के खिलाफ दर्ज FIR पर विरोध जताने पहुंचे लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने अब तक इस मामले में 10 एफआईआर दर्ज कर सैकड़ों अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। अब तक मौलाना तौकीर रज़ा खान, उनके सहयोगियों और रिश्तेदारों समेत 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।इधर, बरेली नगर निगम की टीम ने शनिवार को सैलानी क्षेत्र में 15 से अधिक दुकानों से अतिक्रमण भी हटाया।