17 अगस्त : इंसानी कौशल की पराकाष्ठा, अमेरिकी तैराक ने ओलंपिक में जीते आठ स्वर्ण पदक

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-08-2025
17 August: The pinnacle of human skill, American swimmer won eight gold medals in the Olympics
17 August: The pinnacle of human skill, American swimmer won eight gold medals in the Olympics

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
इतिहास में 17 अगस्त की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं की बात करें तो 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने आठ स्वर्ण पदक जीतकर इंसानी कौशल की एक मिसाल कायम की.
 
सात साल की उम्र से तैराकी सीखने वाले फेल्प्स ने एथेंस ओलंपिक में छह गोल्ड मेडल जीते थे, लेकिन बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने तैराकी की सभी स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच डाला. उनका यह कारनामा ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती है.
 
देश दुनिया के इतिहास में 17 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-
 
1836 : ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबधित पंजीकरण स्वीकार किये गये.
 
1858 : हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया.
 
1909 : मदन लाल ढींगरा को वायली और लालकाका की हत्या के मामले में पेंटोनविली कैदखाने में फांसी दी गयी.
 
1915 : चक्रवाती तूफान से गेलवेस्टोन और टेक्सास में 275 लोगों की मौत.
 
1917 : इटली ने तुर्किये के खिलाफ युद्ध की घोषणा की.
 
1941 : पूर्वी जर्मनी सरकार ने बर्लिन की दीवार का काम पूरा किया.
 
1947 : भारत की आजादी के बाद पहली ब्रिटिश सैन्य टुकड़ी स्वदेश रवाना.
 
1978 : तीन अमरीकियों ने हॉट एयर बैलून से अटलांटिक महासागर को पार किया.
 
1982 : जर्मनी में पहली सीडी (कॉम्पैक्ट डिस्क) लोगों के लिये उपलब्ध की गई.
 
1988 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति जिया-उल-हक और अमेरिका के राजदूत अर्नाल्ड राफेल की एक विमान दुर्घटना में मौत.
 
1999 : तुर्किये में भीषण भूकंप के कारण कम से कम एक हजार लोगों की मौत.
 
2002 : रूस ने दलाई लामा को अपने देश में दौरे के लिए वीजा देने से इन्कार किया.
 
2005 : पूरा बांग्लादेश बम धमाकों से दहला। 63 जिलों में लगभग 400 विस्फोट.
 
2008 : अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक खेलों में तैराकी में आठ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया.
 
2020 : भारतीय शास्त्रीय संगीत के सबसे सशक्त हस्ताक्षर पंडित जसराज का निधन.