अरुणाचल के मुख्यमंत्री खांडू ने द्रास स्मारक पर करगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 26-07-2025
Arunachal CM Khandu pays tribute to Kargil war heroes at Drass memorial
Arunachal CM Khandu pays tribute to Kargil war heroes at Drass memorial

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने 1999 के करगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ के अवसर शनिवार को लद्दाख के द्रास में स्थित युद्ध स्मारक पर वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की.
 
उन्होंने करगिल विजय को न सिर्फ सैन्य सफलता, बल्कि अद्वितीय साहस व एकता का प्रतीक बताया.
 
खांडू ने सोशल मीडिया पर लिखा, "द्रास की बर्फीली हवाओं और टाइगर हिल की खड़ी चढ़ाई जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों ने न केवल अपनी भूमि के लिए, बल्कि सम्मान के लिए, एक-दूसरे के लिए और हर उस नागरिक के लिए लड़ाई लड़ी, जो हर रात चैन की नींद सो पा रहा है."
 
खांडू ने लिखा, “उन्होंने भूमि के हर इंच को साहस से वापस हासिल किया। उनका बलिदान इस धरती की मिट्टी में आज भी गूंजता है जिसे हम अपना घर कहते हैं.”
 
द्रास स्मारक पर खांडू ने सेना की प्रतिष्ठित फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला से भी मुलाकात की.
 
'ऑपरेशन विजय' के वीर जवानों के सम्मान में हर वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
 
इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने करगिल सेक्टर की चोटियों से पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर खदेड़ा था.
 
इस संघर्ष में 500 से अधिक भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी.