अंडमान के डीजीपी ने अत्याधुनिक साइबर अपराध जांच केंद्र का उद्घाटन किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-07-2025
Andaman DGP inaugurates state-of-the-art Cyber Crime Investigation Centre
Andaman DGP inaugurates state-of-the-art Cyber Crime Investigation Centre

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच.जी.एस. धालिवाल ने अत्याधुनिक साइबर अपराध जांच केंद्र का उद्घाटन किया.

डीजीपी ने बुधवार को कहा कि यह केंद्र द्वीपसमूह में साइबर अपराध की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
 
उन्होंने बताया कि केंद्र में एक त्वरित प्रतिक्रिया दल होगा जो पीड़ितों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करेगा और अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से साइबर अपराधों की कड़ी का प्रभावी ढंग से पता लगा सकेगा.
 
सीआईडी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया, “साइबर अपराध जांच इकाई के तहत एक हेल्पलाइन (1930) शुरू की जाएगी, जिस पर पीड़ित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
 
उन्होंने कहा, “इस इकाई की स्थापना इस दृष्टिकोण से की गई है कि नागरिकों को एक तकनीक-सक्षम और त्वरित प्रतिक्रिया देने वाला मंच मिल सके, जहां वे साइबर अपराध की घटनाओं की रिपोर्ट कर सकें, मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें और शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके.
 
मीणा ने बताया कि यह विशेष इकाई प्रशिक्षित कर्मियों और साइबर अपराध जांचकर्ताओं की टीम द्वारा संचालित की जाएगी. यह हेल्पलाइन ऑनलाइन धोखाधड़ी, वित्तीय घोटालों, सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार और अन्य साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों के लिए पहला संपर्क बिंदु होगी.