पोर्ट ब्लेयर,
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव चंद्र भूषण कुमार ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सरकारी कार्यों में हिंदी का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 'कंठस्थ 2.0' और 'भाषिणी' जैसे डिजिटल उपकरणों की मदद से अब हिंदी में कार्य करना और भी सरल हो गया है।
मुख्य सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (TOLIC) की 93वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजभाषा नियम, 1976 के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 'क्षेत्र-अ' के अंतर्गत आता है, जहाँ केंद्र सरकार के कार्यालयों में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग अनिवार्य है।
कुमार ने कहा, “यह गर्व की बात है कि अंडमान और निकोबार के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी हिंदी में दक्ष हैं तथा शासकीय कार्यों को हिंदी में करने में पूर्णतः सक्षम हैं। बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत सरकार द्वारा विकसित किए गए डिजिटल टूल्स की मदद से हिंदी में सरकारी कार्य करना अब पहले से कहीं अधिक सुगम हो गया है।”
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से कार्यशालाएं आयोजित करें, ताकि उन्हें इन तकनीकी उपकरणों के उपयोग में प्रशिक्षित किया जा सके और कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को और प्रोत्साहन मिल सके।