Amit Shah chairs high-level meeting on flood relief measures in Jammu and Kashmir
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में बाढ़ प्रभावित कुछ इलाकों का दौरा करने के बाद राजभवन में बाढ़ राहत उपायों पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस, अर्धसैनिक और सैन्य अधिकारी शामिल हुए.
सिन्हा, अब्दुल्ला और शर्मा के साथ गृहमंत्री शाह ने पिछले सप्ताह जम्मू क्षेत्र में रिकॉर्ड बारिश के बाद आयी बाढ़ से हुए नुकसान का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए बिक्रम चौक के पास तवी पुल और जम्मू हवाई अड्डे के पास मंगूचक का दौरा किया.