अमरनाथ यात्रा : पवित्र गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर आई सामने

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-05-2024
  Baba Barfani
Baba Barfani

 

जम्मू. इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी. यात्रा शुरू होने से पहले बर्फ कटाई का काम जारी है. जिससे यात्रा के मार्ग को सुगम बनाया जा सके. पूरे मार्ग पर बर्फ जमी है. ऐसे में बर्फ को काटकर पैदल मार्ग बनाया जा रहा है.

पवित्र अमरनाथ गुफा की हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है, जो भगवान शिव की दिव्यता की अनुभूति करा रहा है. पवित्र गुफा में शिवलिंग का आकार इस बार आठ फीट ऊंचा है.

हर साल सर्दी के मौसम में हुई बर्फबारी के दौरान शिवलिंग अपना आकार लेता है और मई-जून के महीने में इसके दिव्य दर्शन होते हैं. हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए तैयार हैं. यह यात्रा 50 दिनों तक चलेगी.

 

ये भी पढ़ें :   आज से शारजाह चैंबर का आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए छह दिवसीय भारत दौरा
ये भी पढ़ें :   क्या ‘हीरा सिंह दी मंडी’ ही ‘हीरा मंडी है ?
ये भी पढ़ें :   हीरा मंडी सीरीज पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान के लोग ?