आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
चंडीगढ़ में खराब मौसम के कारण तीन सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी दी गयी.
पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में रविवार से अब तक 140 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है.
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘क्षेत्र में मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सभी स्कूल तीन सितंबर को बंद रहेंगे।’’ केंद्र शासित प्रदेश के स्कूल मंगलवार को भी बंद रहे.
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों और बरसाती नालों में उफान के कारण पंजाब का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है.
पंजाब में भी भारी वर्षा के कारण सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार तक बंद कर दिए गए हैं। पड़ोसी हरियाणा में भी भारी बारिश हो रही है.