अलीगढ़ः एएमयू के मोहम्मद फरीद ने पढ़ा हनुमान चालीसा, दिया सौहार्द का संदेश

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 1 Years ago
अलीगढ़ः एएमयू के मोहम्मद फरीद ने पढ़ा हनुमान चालीसा, दिया सौहार्द का संदेश
अलीगढ़ः एएमयू के मोहम्मद फरीद ने पढ़ा हनुमान चालीसा, दिया सौहार्द का संदेश

 

राकेश चौरासिया / अलीगढ़

देश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक तनाव है, तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र ने हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ करके धार्मिक सद्भाव की मिसाल कायम की है. बीए के छात्र मोहम्मद फरीद ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया और गंगा-जमुनी तहजीब और धार्मिक एकता बनाए रखने की अपील की. मोहम्मद फरीद का कहना है कि वह बचपन में हनुमान चालीसा पढ़ते थे और तभी से उन्हें यह याद है.

न्यूजबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र मोहम्मद फरीद ने कहा कि वर्तमान में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है. यह देखकर दुख होता है. इसके लिए उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया है, ताकि देश में शांति बनी रहे.

छात्र मोहम्मद फरीद ने कहा कि इस समय देश भर में हनुमान चालीसा को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा कुछ ही लोग करते हैं और इससे माहौल खराब होता है.

मुस्लिम छात्र का कहना है कि हमें हनुमान चालीसा से कोई आपत्ति नहीं है. यह बात हमें बचपन से याद है. आप देश भर के सभी चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाएं और हनुमान चालीसा बजाएं, हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है. मुस्लिम छात्र का कहना है कि वह देश में शांति बनाए रखने की दुआ कर रहा है.

गौरतलब है कि देश में कई जगहों पर हनुमान जयंती और रामनवमी के जश्न के दौरान सांप्रदायिक तनाव की खबरें आई हैं. कई जगहों पर हनुमान जयंती और रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और हिंसक झड़प भी हुई.