बांग्लादेश में सांप्रदायिक घटनाओं से सख्ती से निपटना होगा: भारत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-01-2026
Communal incidents in Bangladesh must be dealt with firmly: India
Communal incidents in Bangladesh must be dealt with firmly: India

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश से कहा कि वह अपने यहां हो रहीं सांप्रदायिक घटनाओं पर सख्ती से अंकुश लगाए।

बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों में कम से कम पांच हिंदू पुरुषों की हत्या किए जाने की पृष्ठभूमि में नयी दिल्ली की यह टिप्पणी आई है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनके घरों और व्यवसायों पर चरमपंथियों द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों का चिंताजनक सिलसिला देख रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा कि इस तरह की सांप्रदायिक घटनाओं से तुरंत और सख्ती से निपटना जरूरी है।
 
जायसवाल ने कहा, ‘‘हमने इस तरह की घटनाओं को व्यक्तिगत दुश्मनी, राजनीतिक मतभेदों या बाहरी कारणों से जोड़ने की एक चिंताजनक प्रवृत्ति देखी है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की अनदेखी से अपराधियों का हौसला बढ़ता है और अल्पसंख्यकों के बीच भय एवं असुरक्षा की भावना और गहरी हो जाती है।’’