प्रयागराज में वायु सेवा का प्रशिक्षु विमान गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-01-2026
Air Force trainee aircraft crashes in Prayagraj, both pilots safe
Air Force trainee aircraft crashes in Prayagraj, both pilots safe

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
प्रयागराज शहर में बुधवार को भारतीय वायु सेना का दो सीट वाला अत्यंत हल्का विमान जॉर्ज टाउन थाना अंतर्गत केपी कॉलेज मैदान के पास एक तालाब में गिर गया।
 
डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह एक प्रशिक्षु विमान था। उन्होंने बताया कि विमान के पायलट सुरक्षित निकल गए थे और किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण विमान का इंजन अचानक फेल हो गया था जिसके कारण विमान तालाब में गिर गया।