वायु सेना के माइक्रो लाइट विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 21-01-2026
Air Force micro light aircraft makes safe landing
Air Force micro light aircraft makes safe landing

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
वायु सेना के एक अत्यंत हल्के, दो सीट वाले विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण, उसमें सवार दो पायलटों ने बुधवार की इसकी एक तालाब में सुरक्षित लैंडिंग कराई।
 
डीसीपी (नगर) मनीष शांडिल्य ने यह जानकारी देते हुए बताया यह विमान फाफामऊ और संगम की ओर उड़ान भर के वापस लौट रहा था और तभी इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई।
 
उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलटों ने थाना जॉर्ज टाउन अंतर्गत केपी कॉलेज के पास एक तालाब में विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया इसमें स्थानीय गोताखोरों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 
उन्होंने बताया की इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।