राजधानी दिल्ली में जलभराव को लेकर आप ने दिल्ली सरकार पर साझा निशाना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-07-2025
AAP jointly targeted Delhi government over waterlogging in the capital Delhi
AAP jointly targeted Delhi government over waterlogging in the capital Delhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दिल्ली में जलभराव को लेकर आलोचना की और तंज कसते हुए इसे ‘चार इंजन वाले मॉडल’ का ‘‘कमाल’’ बताया.
 
जखीरा अंडरपास से लेकर कनॉट प्लेस तक, सफदरजंग अस्पताल से लेकर एलएनजेपी अस्पताल तक, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव वाले स्थानों के वीडियो साझा करके स्थिति को लेकर भाजपा सरकार से सवाल किये.
 
दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी.
 
मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद, शहर के विभिन्न हिस्सों से आयी तस्वीरों में जलभराव वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखायी दीं.
 
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा से सड़कों पर जलभराव को लेकर सवाल किये.
 
कनॉट प्लेस के जलभराव वाले आउटर सर्कल से गुजरते वाहनों का एक वीडियो साझा करते हुए, उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कें तालाब बन चुकी हैं. 10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल। ये है भाजपा की 4-इंजन की सरकार का कमाल। कहां हैं लोकनिर्माण विभाग मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा जी?
 
क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी?’’
 
आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक और वीडियो साझा किया, जिसमें लोग दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी में चलते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘‘दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में हर तरफ पानी ही पानी। 10 मिनट की बारिश और ये दिल्ली का हाल.’’
 
आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने राज निवास के पास दीवार गिरने की घटना पर उपराज्यपाल से सवाल किया, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई थी.
 
उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘दो मरे, कई घायल- दिल्ली को याद हैं कुछ महीने पहले तक उपराज्यपाल साहब दिल्ली के कोने कोने में जाकर सरकार की कमियां ढूंढा करते थे, वीडियो बनाते, ट्वीट करते, चिट्ठियां लिखते थे। आज उनके राजभवन के सामने दीवार गिर गई, दो लोग मर गए, कई लोग घायल हैं. मगर उपराज्यपाल साहब अभी तक मिलने भी नही गए। ना ट्वीट, ना फोटो, ना चिट्ठी। अब दिल्ली की चिंता खत्म हो गई? ऐसा क्यों?’’