A spiritual delegation from Ajmer Dargah Sharif paid a courtesy visit to Rajasthan Chief Secretary V. Srinivas at the Jaipur Secretariat
जयपुर/राजस्थान
अजमेर दरगाह शरीफ के गद्दी नशीन ख़ादिमान-ए-ख़्वाजा गरीब नवाज़ से जुड़े आध्यात्मिक बुज़ुर्गों एवं युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर सचिवालय में राजस्थान के माननीय मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाक़ात अत्यंत सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और आत्मीय वातावरण में सम्पन्न हुई।
भेंट के दौरान सेवा, सद्भाव, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने अजमेर शरीफ की लगभग 800 वर्षों पुरानी आध्यात्मिक परंपरा, सर्वधर्म समभाव तथा मानव एकता के संदेश को रेखांकित किया, जो देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा का केंद्र रहा है।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि अजमेर शरीफ को आध्यात्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत और अंतरधार्मिक सौहार्द के वैश्विक केंद्र के रूप में और अधिक सशक्त कैसे बनाया जाए। इस दिशा में राज्य प्रशासन और दरगाह से जुड़े परंपरागत खादिम समुदाय के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ। श्रद्धालुओं की सुविधाओं, परंपराओं की पवित्रता और ऐतिहासिक व्यवस्थाओं के संरक्षण पर विशेष बल दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन के साथ मिलकर सकारात्मक, रचनात्मक और सम्मानजनक सहयोग के माध्यम से समाज सेवा और राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
आध्यात्मिक प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
(अजमेर दरगाह शरीफ – गद्दी नशीन, सैयदज़ादगान समुदाय):
• हाजी सैयद मेहताब नियाज़ी
• हाजी सैयद सलमान चिश्ती
• सैयद ज़हूर बाबा चिश्ती
• सैयद अफ़शान चिश्ती
• सैयद मेहराज चिश्ती
• सैयद महबूब नवाज़ चिश्ती
• सैयद दानिश अली
• सैयद नूर चिश्ती
• सैयद नदीम चिश्ती
• सैयद ज़ीशान नियाज़ी
• सैयद शहनवाज़ चिश्ती
यह भेंट शांति, सहयोग, सेवा और राष्ट्र निर्माण की साझा भावना को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।