महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक कोरोना से दो मौतें, 52 मरीजों का इलाज जारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-05-2025
Two deaths due to corona in Maharashtra since January, 52 patients are undergoing treatment
Two deaths due to corona in Maharashtra since January, 52 patients are undergoing treatment

 

मुंबई

महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से जुड़ी दो मौतों की पुष्टि हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, दोनों मौतें मुंबई में दर्ज की गईं और इनमें से दोनों मरीज गंभीर अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। एक मरीज को नेफ्रोटिक सिंड्रोम के साथ हाइपोकैल्सीमिया के कारण दौरे पड़ते थे, जबकि दूसरा मरीज कैंसर से पीड़ित था।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जनवरी से अब तक 6,066 स्वैब सैंपल्स की जांच की गई है, जिनमें से 106 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन मामलों में 101 मरीज मुंबई से हैं, जबकि शेष पुणे, ठाणे और कोल्हापुर के हैं।

फिलहाल, 52 मरीज हल्के लक्षणों के साथ उपचाराधीन हैं, जबकि 16 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

बयान में कहा गया, “केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों और कई अन्य देशों में भी कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।”