कोराना सुनामीः संक्रमण और मौत के सारे रिकार्ड टूटे

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 21-04-2021
कोराना सुनामीः संक्रमण और मौत के सारे रिकार्ड टूटे
कोराना सुनामीः संक्रमण और मौत के सारे रिकार्ड टूटे

 

मलिक असगर हाशमी / नई दिल्ली
 
देश में कोरोना की सुनामी चल रही है. इसे रोकने को अब तक सारे तरीके फेल हो चुके हैं और एक सप्ताह से हर दिन नए मामले का रिकार्ड बन और टूट रहा है. विश्व स्वास्थ संगठन भी माना है कि मौजूदा समय में कोरोना की दर अपने उच्चतम स्तर पर है.
 
अस्पतालों में बुनियादी सुविधाएं कम पड़ने लगी हैं. यहां तक कि जीवन रक्षक दवाईयों एवं आक्सीजन का इतना टोटा हो गया कि इसकी ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई है.सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले चैबीस घंटों में लगभग 3 लाख नए मामले और 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गईं. पिछले साल महामारी के बाद से यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. कई मामलों में भारत ने अमेरिका को भी पछाड़़ दिया है.
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के मामले लगातार आठ हफ्तों से खतरनाक दर से बढ़ रहे हैं.पिछले सप्ताह 5.2 मिलियन से अधिक नए मामले दर्ज किए गए. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस ने बताया कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. आधिकारिक तौर पर कोरोना वायरस से 3 मिलियन से अधिक लोग मर चुके हैं.
 
टेड्रोस ने कहा कि एक लाख मौतों तक पहुंचने में नौ महीने लगे, चार महीने दो लाख तक पहुंचने में और तीन महीने 300,000 तक पहुंचने में. कोरोना अब युवा  को भी प्रभावित कर रहा है. ऐसा नहीं कि इसकी रोक-थाम में केंद्र और प्रदेश सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं.
 
कल राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार के स्तर पर किए जा रहे प्रयासों का ब्योरा भी दिया. जल्द मुश्किलों पर नियंत्रण पाने का आश्वासन भी जताया. बावजूद इसके बढ़ते मामलों एवं भयावह स्थिति के चलते लोगों का आत्मबल डगमगाने लगा है.
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 2,95,041 नए काविड-19 मामले और 2,023 मौतों दर्ज की र्गइं. अब कुल मामलों की संख्या 1,56,16,130 तक पहुंच गई है, जिसमें 21,57,538 सक्रिय मामले शामिल हैं. इस दौरान 1,32,76,039 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की तादाद 1,67,457  है.
 
मरने वालों का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ रहा है. अब इसकी संख्या 1,82,553 हो गई है. कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए देश में. टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है. अब तक 13,01,19,310 टीके लगाए जा चुके हैं.
 
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार,  20 अप्रैल तक कोविड-19 के 27,10,53,392 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 16,39,357 की कल जांच की गई.