कोरोना का सारा रिकार्ड टूटा, चौबीस घंटे में 1,619 की मौत, पौने तीन लाख नए मामले

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 19-04-2021
स्थिति अनियंत्रितः कोरोना संक्रमण की स्थिति विकराल
स्थिति अनियंत्रितः कोरोना संक्रमण की स्थिति विकराल

 

नई दिल्ली. भारत में कोविड ​​-19 ने सारे रिकार्ड तोड़ गए. पिछले चैबीस घंटे में पौने तीन लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का एक दिन का सर्वाधिक रिकार्ड है. स्थिति लगातार बिगड रही है. देश में कोरोनोवायरस मामला उच्चतम स्तर पर है. 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछल चैबीस घंटे में 2,73,810 नए मामले रिकार्ड किए गए. देश में अब सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 1,50,61,919 तक पहुंच गई है. सोमवार सुबह तक 19,29,329 सक्रिय मामले थे. पिछले चैबीस घंटे में 1,619 मृत्यु भी हुई, जिससे महारोग से मृतकों की संख्या  1,78,769 तक पहुंच गई है.
 
पिछले 24 घंटों में वायरस से लगभग 1,44,178 लोग ठीक भी हुए हैं.इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, रविवार को कुल 13,56,133 नमूनों का परीक्षण किया गया. अब तक कुल 26,78,94,549 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
 
इस बीच, देश में कुल टीकाकरण की संख्या 12,38,52,566 तक पहुंुच गई है.ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 12 अप्रैल को देश में कोरोनावायरस के खिलाफ रूसी स्पुतनिक वी वैक्सीन के उपयोग को मंजूरी दे दी, जिसके बाद भारत को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम में तीन टीके कोविशिल्ड, कोवाक्सिन और स्पुतनिक वी का साथ मिल गया है.